देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आज के समय शादी के लिए बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफार्म खुल गये हैं। ऐसे में भारतीय लोगों द्वारा एनआरआई से शादी करने के मामले में भी तेजी आने लगी है।
सख्त और विस्तृत कानून बनाने की सिफारिश
इससे जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय विधि आयोग ने भारतीय नागरिकों से शादी करने के बाद छोड़ देने वाले प्रवासी भारतीय यानी एनआरआई से निपटने के लिए सख्त और विस्तृत कानून बनाने की सिफारिश की है।
एनआरआई भारतीय नागरिकों से शादी करने बाद धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाएं बेहद चिंताजनक
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रिपोर्ट में यह सिफारिश भी की है कि एनआरआई या पीआईओ या ओसीआई और भारतीय नागरिकों के बीच सभी विवाहों को अनिवार्य रूप से भारत में पंजीकृत किया जाना चाहिए। इसमें विवाह और विवाह विच्छेद यानी तलाक, भरण-पोषण के प्रावधान यानी नियम शर्तें भी शामिल होनी चाहिए। जीवनसाथी और बच्चों की अभिरक्षा, संरक्षा और सुरक्षा के साथ उनके पालन पोषण के अलावा एनआरआई और ओसीआई को जरूरत पड़ने पर समन और अन्य संबंधित न्यायिक दस्तावेजों की तामील का भी अधिकार प्रावधान होना आवश्यक है।