3,969 total views, 2 views today
अमेरिका के टेक्सास से बेहद डरावनी खबर सामने आई है। जहां एक 15 साल के बच्चे ने अपने परिवार को मौत के घात उतार दिया और खुद की भी जान ले ली।
सोशल मीडिया पर भी डाली तस्वीरें-
जानकारी के अनुसार जिस दिन यह खौफनाक मौते हुई, उस दिन 15 साल के बच्चे की माँ का जन्मदिन था। पूरा परिवार तैयारियों में लगा हुआ था। उसी दिन 15 साल के लड़के विलियम क्विंस कोलबर्न ने अपने 63 साल के पिता विलियम और 53 साल की मां जाना की हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी 13 साल की बहन एम्मा की भी गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद बच्चे ने खुद की भी जान ले ली। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (11 अगस्त, पूरे भारत में मनाया जाएगा रक्षा बंधन )
अल्मोड़ा: 12 अगस्त को बंद रहेगी बाजार,केवल ये दुकानें रहेंगी खुली
उत्तराखंड कोविड अपडेट : मिले 221नए संक्रमित, दो मरीजों की मौत