13 नवंबर को ओलिंपिक स्‍वर्ण पदक विजेता नीरज चोपडा, पैरा शूटर अवनि लेखरा सहित 12 खिलाडियों को मिलेगा मेजर ध्‍यान चंद खेल रत्‍न पुरस्‍कार

युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने वर्ष-2021 के लिए राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कारों की घोषणा की है। राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार हर वर्ष खेलों में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़‍ियों को द‍िये जाते हैं। राष्‍ट्रपति 13 नवम्‍बर को राष्‍ट्रपति भवन में विशेष समारोह में खिलाड़ि‍यों को यह पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। इस वर्ष बारह खिलाडि़यों को देश के खेलों के सबसे बड़े पुरस्‍कार-मेजर ध्‍यान चंद खेल रत्‍न पुरस्‍कार के लिए चुना गया है।

तोक्‍यो ओलिंपिक में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले इन खिलाड़ियों को मिलेगा पुरूस्कार

इनमें तोक्‍यो ओलिंपिक में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, पहलवान रवि कुमार, महिला मुक्‍केबाज लॉवलीना बोड़गोह‍िं, हॉकी खिलाड़ी पी.आर. श्रीजेश, पैरा निशानेबाज अवनि लेखरा, पैरा भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों प्रमोद भगत और कृष्णा नागर, महिला टेस्‍ट क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज और भारतीय पुरूष हॉटी टीम के कप्‍तान मनप्रीत सिंह शामिल हैं।

35 खिलाडि़यों को अर्जुन पुरस्‍कार दिये जायेंगे

मेज़र ध्‍यान चन्‍द खेल रत्‍न पुरस्‍कार पिछले चार वर्षों के दौरान सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को दिया जाता है। इस वर्ष 35 खिलाडि़यों को अर्जुन पुरस्‍कार दिये जायेंगे। इनमें एथलीट अरपिन्‍दर सिंह, महिला मुक्‍केबाज सिमरनजीत कौर, क्रिकेटर शिखर धवन, कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल, टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना और पैरा एथलीट पवन कुमार शामिल हैं।

मेज़र ध्‍यान चन्‍द लाइफ टाइम पुरस्‍कार दिया जायेगा

खिलाडि़यों को प्रशिक्षण देने वाले उत्‍कृष्‍ट प्रशिक्षकों को विभिन्‍न श्रेणियों में द्रोणाचार्य पुरस्‍कार दिया जाता है। लाइफ टाइम पुरस्‍कार श्रेणी और अन्‍य श्रेणियों के लिए पांच प्रशिक्षकों के नामों की घोषणा की गयी है।
पहलवान सज्‍जन सिंह और मुक्‍केबाज के.सी. लेखा सहित पांच खिल‍ाडियों को उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए मेज़र ध्‍यान चन्‍द लाइफ टाइम पुरस्‍कार दिया जायेगा।
राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार और वर्ष-2021 के लिए मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी की भी घोषणा की गयी है।