1,457 total views, 4 views today
आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा के प्रांगण में पुलिस कार्यालय, समस्त शाखा एवं पुलिस लाईन के अधि0/कर्म0 गणों की उपस्थिति में माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भजन गाते हुए किया गया माल्यार्पण
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके प्रिय भजन राम धुन गाने के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने,कर्तव्य निष्ठता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने देशहित के कार्यो में बढ़चढ़ कर आगे आने व अपने आस-पास, कार्यालय, परिसर को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी गयी।
लोकतांत्रिक परम्पराओं और मर्यादाओं को बनाए रखने की ग्रहण की शपथ
इस अवसर पर महोदय द्वारा सभी अधि0/कर्म0 गणों को देश में लोकतांत्रिक परम्पराओं में मर्यादा बनाए रखने, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म-वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।इसके अतिरिक्त श्री राजन सिंह रौतेला पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय में समस्त कर्म0 गणों की मौजूदगी में, तथा समस्त थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना चौकियों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर फूल माला अर्पित की गयी।इस अवसर पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस विभाग के सभी अल्पवेतन भोगी कर्मचारीगणों को उपहार वितरित कर मिष्ठान वितरित किया गया।
More Stories
अल्मोड़ा: युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का किया गया आयोजन
बागेश्वर: जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित,17 समस्यायें हुई पंजीकृत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 फ़रवरी, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, द्वितीय, वि. सं. 2079)