March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

विक्टोरिया गोल्डन परिवार के स्थापना दिवस के अवसर पर, गोल्डन परिवार के सदस्यों ने मिलकर लेप्रोसी मिशन अल्मोड़ा में रह रहे बुजुर्गों को फल आदि वितरित किये, फलदार वृक्षों का भी किया गया रोपण

अल्मोड़ा: आज से 5 साल पहले अल्मोड़ा शहर के कुछ युवाओं ने मिलकर एक समूह बनाया, जिसका उद्देश्य था शहर के भीतर होने वाली हर सामाजिक गतिविधि में भाग लेकर अपना योगदान देना और शहर की युवा शक्ति को मजबूत करना। जरूरत और मुसीबत की हर घड़ी में इस समूह ने निस्वार्थ भाव से पूरी निष्ठा और लगन के साथ मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए।

आज है गोल्डन परिवार का स्थापना दिवस

इन युवाओं के जुझारूपन और लगन को देखते हुए धीरे धीरे शहर के अन्य लोग, छात्र छात्राएं, युवा हर कोई इनसे जुड़ते गए और ये समूह एक परिवार में तब्दील हो गया “विक्टोरिया गोल्डन परिवार, अल्मोड़ा” जिसकी चर्चाएं शहर के कोने कोने में होने लगी और हर कोई इस परिवार की सराहना करने को मजबूर हो गया। आज इसी गोल्डन परिवार का स्थापना दिवस है। गोल्डन परिवार आज अपने सुनहरे 5 वर्ष पूरे कर चुका है। इन पांच वर्षों में इस परिवार ने हर काम में, हर आयोजन में अपना योगदान दिया है और चारों तरफ से वाहवाही लूटी है। फिर चाहे बात छात्रसंघ चुनावों की हो या शहर में होने वाले अन्य चुनावों की हो, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना हो, धार्मिक आयोजन हों या गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने की बात हो, गोल्डन परिवार हमेशा सबसे पहले अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाता है।

परसेवा में  समर्पित किया

अपने सुनहरे 5 वर्ष पूरे करने की खुशी में आज का दिन भी गोल्डन परिवार के सदस्यों ने परसेवा में ही समर्पित किया। आज गोल्डन परिवार के सदस्यों ने मिलकर लेप्रोसी मिशन अल्मोड़ा में रह रहे बुजुर्गों को फल आदि वितरित करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और आस पास हरियाली को बढ़ाने के लिए गांधी पार्क अल्मोड़ा में फलदार वृक्षों व मोरपंखी के वृक्षों का रोपण किया। अपने नाम की तरह ही ये गोल्डन परिवार सोने की तरह साल दर साल चमकता हुआ आया है और इसका प्रमुख कारण है इस परिवार के सदस्यों की मेहनत, लगन, परसेवा की भावना और निस्वार्थ भाव। आज गोल्डन परिवार अपने सारे सदस्यों का तहे दिल से आभारी है, जिन्होंने इस परिवार को अपना समय और योगदान देकर अपना कर्तव्य पालन किया है।

आज के कार्यक्रम में  यह लोग ने दिया अपना योगदान

मनोज सिंह पवार (अध्यक्ष विक्टोरिया गोल्डन परिवार, अल्मोड़ा), भैरव गोस्वामी (पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष, अल्मोड़ा), पीयूष बौनी, देवेन्द्र भट्ट (संयोजक विहान ग्रुप, अल्मोड़ा), प्रशांत टम्टा (कोषाध्यक्ष छात्रसंघ 2016), मनीष टम्टा(कोषाध्यक्ष छात्रसंघ 2017), पुष्कर सिंह बिष्ट(उपाध्यक्ष छात्रसंघ 2018), महेंद्र सिंह माहरा (सांस्कृतिक संयोजक छात्रसंघ 2017), धीरज कनवाल (सांस्कृतिक संयोजक छात्रसंघ 2019), सूरज वाणी, नीरज डंगवाल, गोपाल मेर, वीरेंद्र आर्या, पंकज खंपा, आकाश महिवाल, दीपक मेहरा, जगदीश तिवारी, विशाल कनवाल, दीप चन्द्र जोशी, गौरव आर्या, आशीष भारती, इन्द्र गोस्वामी, भगवत मेर, नीरज मेर, प्रदीप टम्टा, अभिषेक कुमार, रितिक राज, नितिन भंडारी, चांदनी रावत, मीनाक्षी पांडे, निशा मेहरा, कोमल बिष्ट, दीक्षा बिष्ट, ममता बाणी भट्ट, नेहा मेहरा, मनीषा, ओशीन खान, अंकिता आर्या, ज्योति जोशी, शेफाली भारती, निधि, रितिका,
भुवन पांडे, दीपेश मेर, शुभम कांडपाल, प्रकाश जोशी, शुभम कुमार, कमल मेहता, राहुल कनवाल, शुभम माहेश्वरी, हरीश कुमार, शुभम भारती, हर्षित, रोहित कुमार, विजय फर्तियाल, सावन चौहान, दीपक जोशी, मोहित कुमार, धीरज कुमार, दीनू चतुर्वेदी, मनीष पांडे, अभय खाती, दीपक डसिला, सोनू मेहता, वीर मेहता, पारस टम्टा, विमल कुमार, विकी बिरोडिया, गौरव मनराल, पंकज सांगा, मनोज सांगा, गौरव कार्की, भावेश मतियानी, पारस कार्की, अजय नेगी, सानू, गौतम, दीक्षांत, अंकुर टम्टा समेत कई कार्यकर्ताओं ने  आज के कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया ।