अल्मोड़ा: ग्राम सभाओं के पालिका में मिलाने के विरोध में प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय में जड़े ताले,सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

अल्मोड़ा हवालबाग विकासखंड के 25 ग्राम सभाओं को पालिका में मिलाने के प्रस्ताव का प्रधानों ने विरोध तेज कर दिया है। आक्रोशित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने हवालबाग ब्लॉक मुख्यालय में ताला जड़ जमकर प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गांवों को पालिका में नहीं मिलाने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की चेतावनी दी।

उन्होंने गांवों को पालिका में मिलाने के विरोध में ताले जड़ जमकर प्रदर्शन किया

   25 ग्राम सभाओं को प्रधान समेत क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य हवालबाग ब्लॉक मुख्यालय में एकत्र हुए। जहां उन्होंने गांवों को पालिका में मिलाने के विरोध में ताले जड़ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जबरन गांवों को पालिका में मिलाने की साजिश की जा रही है। बिना ग्राम सभाओं की अनुमति लिए नगर पालिका की ओर से शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया। उन्होंने का कि इस तानाशाही रवैये को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर गांवों को पालिका में शामिल किया गया तो समस्त ग्रामीण सड़क से लेकर कानूनी स्तर पर अपनी लड़ाई लडेंगे। 

प्रधानों ने गिनाई दिक्कतें

विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों का कहना है, कि पालिका क्षेत्र में शामिल होने पर उन्हें हाउस टैक्स, सीवर टैक्स समेत विभिन्न प्रकार के टैक्स चुकाने पड़ेंगे। गांवों में अधिकांश लोग मध्यम वर्गीय रहते है। कई लोगों के पास स्थाई रोजगार भी नहीं है। मेहनत मजदूरी कर वह परिवार का पालन-पोषण करते है। गांवों में बंदरों, सुअरों का आतंक इतना ज्यादा है कि उससे खेती भी प्रभावित हो रही है। कहा कि यदि गांवों को पालिका क्षेत्र में शामिल किया जाता है तो ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।