देहरादून: एक सैलून में बाल कटवाने गये पंडित की नाई ने चोटी काट दी । पंडित को घर जाने के बाद पता चला की उनकी चोटी काट दी है । इस पर भडकते हुए पंडित जी सैलून पहुंचे और नाई को फटकार लगाई इस पर नाई ने पंडित से माफ़ी भी मांगी पर पंडित नहीं माने । और नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया ।
यह था मामला
पंडित शिवानंद रविवार को भावेश जेंट्स पार्लर के नाम से सैलून में बाल कटवाने गये । बाल कटवाने के बाद उन्होंने बालों में मेहँदी भी लगाई । इसके बाद शिवानंद घर चले गए और जब वह इसके बाद जब नहाने गये तो चोटी गायब थी । इस पर उन्हें पता लगा की नाई ने उनकी चोटी काट दी है ।
मुकदमा दर्ज करवाया
पंडित जी ने भावेश (नाई) के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने, गाली गलौज मारपीट करने और जान से मारने की धमकी पर मुकदमा दर्ज करवाया है । फिलहाल पुलिस द्वारा इसके लिए कार्यवाही की जा रही है ।