Paris Olympic 2024: इमान खलीफ जिसने अपनी प्रतिद्वंद्वी को महज 46 सेकंड में मारा विजय पंच, विवादों में घिरा मैच, मचा बवाल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इस वक्त फ्रांस में पेरिस ओलंपिक 2024 चल रहा है। जिस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं। पेरिस ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन चल रहा है।

बॉक्सर इमान खलीफा को लेकर ओलंपिक्स 2024 में बड़ा विवाद

इसी बीच पेरिस ओलंपिक से जुड़ी खबर सामने आई है। इस बार पेरिस ओलंपिक कुछ कारणों से विवादों में भी घिर गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिन गुरुवार को इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमान खलीफ के बीच बॉक्सिंग का मुकाबला कराया गया। जिसमें मात्र 46 सेकंड में ही इमान खलीफ ने अपनी प्रतिद्वंद्वी एंजेला को हरा दिया। जिसमें इमान खलीफ ने अपनी प्रतिद्वंद्वी की नाक भी तोड़ दी। कैरिनी रोते हुए रिंग से बाहर निकलीं, तो वह काफी रोई
कैरिनी को कहते हुए भी सुना गया, यह अन्याय है”। वहीं अब बॉक्सर इमान खलीफा को लेकर ओलंपिक्स 2024 में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जिसमें इमाम के ऊपर आरोप है कि वह महिला नहीं पुरुष हैं और इसी कारण इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने उन्हें पिछले साल बैन कर दिया था। अब ओलिंपिक में इमान के पहला मैच जीतने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि रिंग में महिला के सामने पुरुष को क्यों उतार दिया गया। जिस पर IBA ने भी इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) पर सवाल उठाए है। IBA ने कहा कि IOC नियमों का उल्लंघन कर रही है। महिला खिलाड़ियों के साथ न्याय और उनकी सुरक्षा को दरकिनार किया गया है।

ऐसे मिली एंट्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक इमान खलीफ अल्जीरिया की मुक्केबाज है। वह एक ट्रांसजेडर बॉक्सर हैं, जो 2023 विश्व चैंपियनशिप में जेंडर एलिजिबिलिटी मानदंडो को पूरा करने में नाकाम रहे थे और इस वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा था। लिंग योग्यता स्थापित करने के लिए किए गए टेस्टोस्टेरोन परीक्षणों में असफल होने के बाद उन्हें पिछले साल विश्व चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया था।  वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में जेंडर-इक्वालिटी के जरिए उन्हें एंट्री मिल गई।