उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब पशुओं को शाम छह बजे के बाद भी आकस्मिक उपचार मिलेगा।
पशुपालन मंत्री ने दिए यह निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मोबाइल वैटनरी यूनिट के कॉल सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभागीय मंत्री ने पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल के विभिन्न पशुपालकों से मोबाइल वैटनरी सेवा के संबंध में जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुपालकों की समस्याओं का निपटारा न करने वाले अधिकारियों को चेतावनी नोटिस जारी होगा।