राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू करने की घोषणा की है । इसके अलावा कर्मचारियों की पेंशन के लिए वेतन कटौती के पुराने फ़ैसले को भी वापस ले लिया है ।
आम बजट की 2022-23 की घोषणा की गयी
राजस्थान में 23 फरवरी बुधवार को आम बजट की 2022-23 की पेशकश हुई । जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 जनवरी 2004 के बाद के नियुक्त कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना की फिर से शुरुवात कर दी है । वहीँ 2017 में सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन के लिए वेतन में कटौती का फैसला किया था । जिसे बुधवार को वापस ले लिया गया ।
