March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

ड्रग्स व नशीली दवाओं के जाल में फंसे लोगो को जेल नही नशा मुक्ति केंद्र में भेजा जाएगा, बदलाव करने की तैयारी में सरकार


आज के युवा नशीली सेवन के जाल में फंसते ही जा रहे हैं। हमारे देश में यह एक बड़ा और गंभीर मुद्दा बन गया है। ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के मामले के बाद देश में यह मुद्दा गरमा गया है। जिस पर अब सरकार इस कानून में बदलाव करने की तैयारी में है।

यह हो सकता है बदलाव-

जिसमें यह बात सामने आ रही है कि ड्रग्स या फिर नशीली दवाओं की गिरफ्त में फंसे लोगों को जेल नही बल्कि नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाएगा। जिस पर लोगों के पास अपने खुद के इस्तेमाल के लिए यदि सीमित मात्रा में ड्रग्स या नशीली दवाएं मिलती भी हैं तो उनके ऊपर अपराधियों जैसा कोई मामला दर्ज नहीं होगा। वही ड्रग्स या नशीली दवाओं के कारोबार में लगे लोगों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।