पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में 15 सड़कें बंद, 30 हजार से अधिक की आबादी परेशान

बरसात का मौसम जैसे-जैसे खत्म हो रहा है वैसे-वैसे राज्य में कई जगह बारिश का कहर बना हुआ है। यहां कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में आसमानी आफत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिथौरागढ़ में हुई भारी बारिश के बाद 15 सड़कें बंद हैं, जिससे 40 से अधिक गांवों का सड़क से संपर्क पूरी तरह कट गया है।

प्रशासन से जल्द सड़कों को खोलने की मांग

यहां की 30 हजार की आबादी को सड़कों के बंद रहने से खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोग किसी तरह बंद सड़कों व बदहाल रास्तों के बीच बाजार पहुंचकर राशन व अन्य सामान पीठ पर ढोकर गांव पहुंचा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द सड़कों को खोलने की मांग की है।