पिथौरागढ़: पुलिस द्वारा 38 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस अधि0 व 02 व्यक्तियों के विरूद्ध खनन अधि0 के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री अनिल सिंह मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला श्री विनोद कुमार थापा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी/अवैध खनन/ होटल ढाबों की चैकिंग व पूल-स्नूकर सेन्टर आदि की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाँक- 16.10.2021 को जनपद पुलिस द्वारा, लोक न्यूसेन्स फैलाने वाले कुल 38 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी ।

दो वाहन सीज

इसी क्रम में चौकी प्रभारी चण्डाक, उ0नि0 हीरा सिंह डांगी द्वारा जी0आई0सी0 के पास चैकिंग के दौरान क्रमशः 1-गोकुल सिंह पुत्र श्री श्याम सिंह नि0 बौतड़ी (घाट) थाना लोहाघाट चम्पावत, वाहन सं0 UK01CA-0351 पिकप तथा नन्दन सिंह पुत्र श्री चन्द्र सिंह नि0 टकाना पिथौरागढ़, द्वारा वाहन बिना नम्बर पिकप में अवैध रेता परिवहन करने पर दोनों वाहनों को धारा 4/21 खान एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया ।