March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: भारी बारिश के चलते केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर अस्थाई रूप से लगाई गई रोक

उत्तराखंड: मौसम विभाग के भारी बारिश  अलर्ट के बाद केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर फिलहाल अस्थाई रूप से रोक लगाने का फैसला लिया गया है । गंगोत्री, यमुनोत्री के दर्शन कर चुके श्रद्धालु को अपने गंतव्य स्थान में जाने की सलाह दे दी गई है ।

बर्फबारी के आसार

यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों को बडकोट में रोका गया है, जबकि गंगोत्री जाने वाले यात्रियों को उत्तरकाशी और भटवाड़ी के पास रोका जा रहा है। गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम में बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं ।

मुख्य पडावों पर पुलिस और एसडीआरएफ को मदद के लिए तैनात किया गये है

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने सोमवार तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए तीन धामों की यात्रा पर रोक लगा दी गई है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। धाम में पहुंचे यात्रियों को दर्शन के बाद वापस भेजा जा रहा है। यात्रा के लिए मुख्य पडावों पर पुलिस और एसडीआरएफ को मदद के लिए तैनात किये गये है।