एक बार फिर बढ़ती मंहगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। त्योहारी सीजन आने के साथ साथ प्याज व टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। एक सप्ताह के भीतर अचानक दोगुने हुए इन दामों ने रसोई के बजट पर भी बुरा प्रभाव डाला है।
प्याज और टमाटर का स्वाद छोड़ रहे लोग-
जो प्याज अल्मोड़ा में एक सप्ताह पूर्व 25 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब पचास रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, टमाटर 60 रुपये किलो बिक रहा है। लगातार बढ़ रहे खाद्य पदार्थ व सब्जियों के दामों से महिलाओं को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी मेहनत मजदूरी करने वाले परिवारों को हो रही है।
रिफाइंड तेल के भी बढ़े दाम-
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की महंगाई के बीच खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी तेजी आ गई है। पिछले साल सरसों के तेल के दाम 90 से 100 रुपये रुपये के बीच थे, लेकिन अब यही तेल 200 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। सरसों के 15 किलो टीन की किमत जहां पहले 2700 रुपये थी वहीं इसमें 300 रुपये के उछाल के साथ 3000 रुपये तक पहुंच गया है। रिफाइंड तेल भी तीन सौ रुपये की बढ़त के साथ 2400 रुपये तक पहुंच गया है।
बढ़ती महंगाई के दाम-
पहले अब
प्याज 25 45
टमाटर 30 60
बिन 50 80
सिमला मिर्च 50 100
आलू 20 20
बेगन 30 30
पत्ता गोबी 25 35
फूल गोबी 40 70
हरी मिर्च 60 60
सरसों तेल प्रति- 170 200
रिफाइंड तेल- 120 170