October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़: लोक न्यूसेन्स फैलाने वाले कुल 32 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधि0 के अन्तर्गत की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा नव वर्ष के दृष्टिगत जनपद में पर्यटकों के आगमन पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल/ ढाबों की सघन चैकिंग करने तथा पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

शराब पिलाने वालों तथा सार्वजनिक स्थान में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई

उक्त क्रम में दिनाँक- 01.01.2022 को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी यातायात द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विशेष चैकिंग अभियान चलाते हुए होटल/ढाबों में अवैध रुप से शराब पिलाने वालों तथा सार्वजनिक स्थान में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई । जिस क्रम में उ0नि0 अनिल कुमार, कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान सिलथाम तिराहे के पास स्थित लुण्ठी भोजनालय में अभियुक्त दीपक सिंह लुण्ठी पुत्र विक्रम सिंह, निवासी- लिण्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ उम्र- 38 वर्ष, को अवैध रुप से शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 21/60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

32 व्यक्तियों के विरुद्ध  कार्यवाही

इसके अतिरिक्त जनपद क्षेत्रान्तर्गत लोक न्यूसेन्स फैलाने वाले कुल- 32 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई ।

You may have missed

error: Content is protected !!