पिथौरागढ़: सड़क कटिंग के 13 साल बाद भी नहीं हुआ डामरीकरण, उडई खोला की महिलाओं ने शासन-प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

पिथौरागढ़ जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देवलथल के उडई खोला की महिलाएं सड़क सुधारीकरण न होने से आक्रोशित हैं। महिलाओं ने 25किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सड़क कटिंग के 13 वर्ष बाद भी डामरीकरण न होना सरकारी तंत्र की उपेक्षा को दर्शाता है। कहा सड़क की बदहाली के कारण गांव में एंबुलेंस, रसोई गैस के वाहन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

13 साल बाद भी सड़क में नहीं हुआ डामरीकरण

सोमवार को नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में महिलाएं एकत्र हुई। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2012 के दौरान विधायक निधि से उड़ई से खोला के दरमियान एक किमी सड़क कटिंग का कार्य हुआ। तब से अब तक सड़क में डामरीकरण तक नहीं हुआ है। वर्तमान में सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इसमें आवाजाही करना ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है।

सड़क सुधारीकरण का कार्य नहीं हुआ तो महिलाएं आगामी आम चुनावों का करेंगे बहिष्कार

कहा कि सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों, बीमार और गर्भवतियों को हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रशाासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों से लगातार वे सड़क सुधारीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई। बाद में महिलाओं ने डीएम को भी ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि अगर सड़क सुधारीकरण का कार्य नहीं हुआ तो वे आगामी आम चुनावों का बहिष्कार करेंगे