October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़: गहरी खाई में जा समाई कार, एक की मौत, 4 घायल

पिथौरागढ़: जमराडी़ गांव के पास एक कार गहरी खाई में जा समाई। हादसे में एक की मौत और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एसडीआरफ और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए जिला अस्पताल भेजा। गंभीर रूप से एक घायल व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक जमराड़ी गांव के पास कार (यूए05-1595) 100 मीटर गहरी खाई में जा समाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत अभियान चलाया। टीम ने हादसे में घायल लोगों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। उपचार के दौरान हादसे में गंभीर रूप से घायल दीपक सिंह रावत (28) पुत्र शंकर सिंह रावत निवासी ग्राम पंचायत चमना बास्ते ने दम तोड़ दिया। साथ ही पंकज सिंह सौन(23) पुत्र होशियार सिंह सौन की हालत नाजुक होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे में घायल प्रकाश चंद पुत्र कुंडल चंद (26) निवासी कौल चिंगरी और अशोक नाथ(21) पुत्र राजेंद्र नाथ निवासी चैतोलीखेत का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

error: Content is protected !!