पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ़ निवासी कविता ने शानदार प्रदर्शन के साथ पदक जीता है।
अंडर-21 एशियन यूथ नेटबॉल चैंपियनशिप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने एशियन यूथ नेटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता है। बताया कि कविता ने चार से आठ जून तक हॉन्गकॉन्ग के बाउहिनिया में आयोजित अंडर-21 एशियन यूथ नेटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। कोरिया के जिओनजु में यूथ नेटबॉल चैंपियनशिप सम्पन्न हुई। जिसमें पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र के दूरस्थ वलथी की रहने वाली कविता ने देश के लिए पदक जीता। सोमवार को कविता ने देहरादून में खेल मंत्री रेखा आर्या से उनके आवास पर मुलाकात की। साथ ही सफलता पर बधाई दी।