June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

टोक़्यो ओलंपिक: भवानी देवी ओलंपिक में तलवारबाजी का मैच जीतने वाली बनी भारत की पहली एथलीट

 3,427 total views,  2 views today

टोक्यो ओलंपिक में आज चौथे दिन भारत के लिए शानदार शुरुआत की है। भारत की सीए भवानी देवी ने इतिहास रचते हुए ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजिजि के खिलाफ तलवारबाजी का मुकाबला जीत लिया है।

भारत की पहली एथलीट बनी-

जिसके बाद भवानी देवी ओलंपिक में तलवारबाजी का मैच जीतने वाली भारत की पहली एथलीट बन गई हैं। जिसमें भवानी देवी ने भारत का झंडा बुलंद कर दिया है। भारत की भवानी देवी ने ऐतिहासिक डेब्यू करते हुए महिलाएं के इवेंट में ट्यूनिशिया के नाडिया बेन अजीज को 15-3 से हराया और इसी के साथ राउंड ऑफ 32 में अपनी जगह पक्की की। 

एकतरफा जीत हासिल की-

29वीं वरीयता प्राप्त भवानी देवी ने इस महिला सेबर व्यक्तिगत टेबल ऑफ 64 मैच में 15-3 के अंतर से एकतरफा जीत हासिल की।