पिथौरागढ: दीजिये बधाई: युवा हॉकी खिलाड़ी बॉबी धामी का इस लीग में चयन, विदेशी धरती पर दिखाएंगे हुनर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ़ निवासी बॉबी धामी का चयन बेल्जियम में होने वाली एफआईएच लीग के लिए हुआ है।

22 से 29 मई तक आयोजित होगा लीग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेल्जियम में 22 से 29 मई तक बेल्जियम के एंटवर्प में एफआईएच लीग शुरू होगा। जिसमें बाॅबी का चयन भारतीय टीम में किया गया है। इसमें भारतीय टीम पांच देशों की टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। जिसमें भारत के साथ ही बेल्जियम, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड और जर्मनी की टीमें शामिल हैं।

बॉबी धामी का शानदार प्रदर्शन

इससे पहले बीते महीने 6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया टूर में पहली बार बॉबी धामी को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। यहां अपने शानदार खेल से बॉबी ने टीम के चयनकर्ताओं को प्रभावित किया