पिथौरागढ़: शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शहीद सम्मान यात्रा में करेंगे प्रतिभाग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को उत्तराखंड आएँगे । यहां आकर वह शहीद सम्मान यात्रा में भाग लेंगे ।

शहीद सैनिकों का गौरव बढ़ायेंगे

शनिवार को रक्षा मंत्री जनपद पिथौरागढ़ के मूनाकोट में शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे । और यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे । रक्षामंत्री शहीद सम्मान यात्रा में प्रतिभाग कर शहीद सैनिकों का गौरव बढ़ायेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को शहीद सम्मान यात्रा में शिरकत करेंगे

देहरादून में पांचवे  सैन्यधाम के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के शहीदों के पवित्र आंगन से मिट्टी एकत्र करने के लिए शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके लिये शहीदों के आंगन से मिट्टी एकत्र करने के लिये एक यात्रा को रवाना किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को शहीद सम्मान यात्रा में शिरकत करेंगे ।