पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री से मिले धारचूला विधायक हरीश धामी, आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों का पुनर्वास करने और मुआवजा देने की उठाई मांग

पिथौरागढ़ जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। विधायक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों का पुनर्वास करने और मुआवजा देने की मांग उठाई। विधायक धामी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कहा कि विधानसभा क्षेत्र धारचूला के खोतिला, गोल्फा और अन्य क्षेत्रों में आपदा के चलते नुकसान हुआ है।

आपदाकाल को देखते हुए धारचूला में हेली सेवा शुरू करने की भी उठाई मांग

प्रभावित लोग खुले स्थान पर रहने को मजबूर हैं। उन्होंने खोतिला, गोल्फा के साथ ही अन्य आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों को त्वरित सहायता और उनके पुनर्वास की व्यवस्था करते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने आपदाकाल को देखते हुए धारचूला में हेली सेवा शुरू करने की भी मांग उठाई। उन्होंने शिक्षा विभाग में क्लस्टर एजुकेशन सिस्टम को तत्काल बंद करने की मांग भी की। विधायक ने कहा कि कई विद्यालयों को बंद कर एक स्थान पर क्लस्टर विद्यालय खोले जाने का प्रावधान किया गया है।