पिथौरागढ: सुरक्षा की दृष्टि से अब रसोई गैस उपभोक्ताओं को मिलेंगे फाइबर सिलिंडर, कीमत भी कम, जानें खासियत

पिथौरागढ से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ जिले में रसोई गैस उपभोक्ताओं को सुरक्षा की दृष्टि से फाइबर के सिलिंडर मिलेंगे।

सुरक्षा की दृष्टि से फाइबर गैस सिलिंडर बाजार में उतारे

मिली जानकारी के अनुसार साथ ही पुराने सिलिंडर जमा किया जा रहे हैं। अभी तक 35 उपभेक्ताओं को ये सिलिंडर बांटे गए हैं। बताया है कि नए गैस सिलेंडर की कीमत 600 रुपये होगी। फाइबर युक्त सिलिंडर लेने वाले उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी के लिए तीन हजार रुपये देने होंगे।

उपभोक्ताओं को लाने व ले जाने में होगी आसानी

फाइबर सिलिंडर की खासियत भी है। जानकारी के अनुसार गैस रिसाव होने पर ये सिलिंडर ब्लास्ट होने के स्थान पर मोमबत्ती की तरह पिघल जाएंगे। इसके अलावा गैस प्रबंधक ऊषा राना ने बताया कि फाइबर सिलिंडर में 10 किलो गैस होगी और इसका वजन रसोई गैस सहित 16 किलो होगा। पुराने सिलिंडर में का खाली वजन ही 15 किलो का होता है। नए फाइबर सिलिंडर को लाने और ले जाने में उपभोक्ताओं को आसानी होगी।