October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ: पर्वतीय जिलों में नींबू प्रजाति के पेड़ों के तेजी से सूखने से उत्पादन कम


उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई है। वही ठंड में होने वाले पहाड़ी जिलों में नींबू प्रजाति (माल्टा, संतरा और नींबू) का उत्पादन किया जाता है, लेकिन अब इनका उत्पादन कम होने लगा है।

उत्पादन हो रहा है कम-

पर्वतीय जिलों में नींबू प्रजाति के पेड़ तेजी से सूख रहे हैं, जिससे उत्पादन पांच से सात फीसद की दर से गिरने लगा है। इससे लोगों की आर्थिक स्थिति भी काफी प्रभावित हो रही है। तमाम परिवार इन फलों के उत्पादन से अपनी आजीविका चलाते हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षो से माल्टा और संतरा का उत्पादन कम होने लगा है।

You may have missed

error: Content is protected !!