आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री विनोद कुमार थापा व क्षेत्राधिकारी श्री सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में जनपद पिथौरागढ़ की स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वॉर्ड टीम व समस्त थानों द्वारा अपने- अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चैकिंग करते हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
1,55,800/-रू की धनराशि बरामद की गयी
इसी क्रम मे दिनांक- 13.01. 2022 को प्रभारी एस.एस.टी. घाट, श्री ललित कुमार व उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ घाट बैरियर पर चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे पिकप वाहन संख्या- UK06CB 3273 को रोककर चैक किया गया तो पिकप वाहन स्वामी मो0 इरशाद खान पुत्र श्री निसार खान, निवासी- वार्ड नं0-04 इस्लाम नगर खटीमा उम्र- 50 वर्ष के पास से 1,55,800/-रू की धनराशि बरामद की गयी । वाहन स्वामी मो0 इरशाद खान उपरोक्त के पास उक्त धनराशि से सम्बन्धित कोई भी वैध कागजात नहीं पाये जाने पर उक्त बरामद धनराशि को सीज किया गया ।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
टीम में शामिल अधि0/कर्म0 गण-
1. श्री ललित कुमार, प्रभारी एस.एस.टी.
2. उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी घाट
3. कानि0 मदनमोहन।