पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ़ में गर्मी बढ़ने के साथ ही महंगाई का झटका लगा है। इस गर्मी में सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है।
सब्जियों के बढ़े दाम
मिली जानकारी के अनुसार गर्मी में सब्जियों के दामों में उछाल आया है। अचानक दाम के बढ़ने से गृहिणियों का भी रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। जिससे आम जनता को महंगाई कआ झटका लगा है।
पिथौरागढ़ में सब्जियों के दाम
सब्जी- मार्च – अप्रैल
आलू- 15-20 – 25- 30
प्याज- 15- 20 – 20- 30
खीरा- 25 – 30
भिंडी- 25 – 30
शिमला- 50 – 80
बैंगन 30- 40
फूल गोभी 30 – 50
बंद गोभी – 25 – 40
कद्दू – 30 – 40