पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ़ में एनएचपीसी की 280 मेगावॉट की धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना के भूमिगत पावर हाउस के ऊपर स्थित सर्चसाफट के निकट भारी भूस्खलन हो गया। जिससे मलबा टनल के गेट तक पहुंच गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना शनिवार के अपरान्ह के आसपास की है। जब सर्ज साफट के नीचे भारी भूस्खलन हुआ। भारी मलबा ओर बोल्डरों के आने से पावर हाउस का मार्ग बंद हो गया। इससे पावर हाउस में कार्यरत 19 अधिकारी ओर कार्मिक फंस गए। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही प्रशासन और बीआरओ ने तेजी से बचास व राहत कार्य चलाया और सुरंग के मलबे को हटाया जा रहा है और शॉफट एरिया से भी मलबा हटाया जा रहा है। फिलहाल, आठ मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि बाकी 11 सुरक्षित बताए गए हैं. प्रशासन, NDRF, CISF और BRO की संयुक्त टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।