पिथौरागढ़: अग्निवीर भर्ती परीक्षा में फर्जी प्रमाण पत्रों के साथ पकड़ा गया युवक, मुकदमा दर्ज

अग्निवीर भर्ती परीक्षा में फर्जी प्रमाण पत्रों के साथ आए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

जन्मतिथि अलग अलग पाया गया

दिनांक 05/09/2022 को अग्निवीर भर्ती परीक्षा हेतु आया अभ्यर्थी दीपक सिंह जैमुवाल पुत्र लक्ष्मण सिंह जैमुवाल निवासी ग्राम पोस्ट नामिक मुनस्यारी, जिला पिथौरागढ़, को संदिग्धता के आधार पर आर्मी भर्ती ग्राउंड से पकड़ा गया, जिसके प्रमाण पत्रों की जाँच करने पर उसके पास दो आधार कार्ड, दो हाईस्कूल की अंक तालिका, जन्म प्रमाण पत्र, आदि मिले सभी में उसकी जन्मतिथि अलग अलग (01/03/1999 एवं 01/08/2003) होना पाया गया।

आयु निकल जाने के कारण नकली कागज किए तैयार

कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने उक्त युवक से पूछताछ की तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरी अग्निवीर भर्ती हेतु आयु निकल गई थी जिस कारण मेरे द्वारा यह जाली कागज तैयार किए और अपनी उम्र कम करवा कर अपनी जन्मतिथि 01/08/2003 कराई गई और अग्निवीर भर्ती हेतु अपना फार्म सबमिट कराया। पुलिस टीम द्वारा उक्त युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में मुकदमा धारा 467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम:-

1-व0उ0नि0 मंगल सिंह
2-उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह
3-उ0नि0 योगेश कुमार