September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: रात्रि में सफर कर रही युवती के साथ रोडवेज कंडक्टर ने की छेड़छाड़, केस दर्ज

यहां रात में रोडवेज़ बस में सफर कर रही एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आयी है । छेड़छाड़ कर रहा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि  कंडक्टर ही है ।

यह था मामला

घटना हरिद्वार की है । दून निवासी युवती  चंपावत में बैंक में बतौर प्रशिक्षु अधिकारी तैनात हैं।  जानकारी के अनुसार युवती ने दून से वापस जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराया था। बस हरिद्वार से चली तो कंडक्टर अपनी सीट के बजाए उनके बगल वाली सीट पर आकर बैठ गया।इसी बीच जब युवती की नींद खुली तो युवती को लगा की कंडक्टर उसे छू रहा था । फिर कुछ देर बाद वह फिर से  ऐसी हरकत करने लगा तो युवती अपनी सीट से खड़ी हुई और जोर से चिल्लाई । इस दौरान अन्य यात्रियों ने विरोध किया तो आरोपी कंडक्टर ठीक से बैठा और बाद में अपनी सीट पर चला गया।

जांच में जुटी पुलिस

युवती ने सुबह होते ही पूरी घटना  की जानकारी अपने परिजनों को दी । इसके बाद युवती ने  रोडवेज और महिला हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की । अब यह मामला नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस तक पहुंच गया ।  रविवार को पुलिस ने युवती से तहरीर ली और केस दर्ज कर  मामले की जांच शुरू कर दी है ।

error: Content is protected !!