दिनांक 20.04.2022 को सन्तोष कुमार निवासी बाघम्बरपुर बेरिया बिहार द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि वह नम्रता बोहरा निवासी जागृति कालोनी पिथौरागढ़ के तड़ीगांव स्थित होटल में कार्य करता है दिनांक 10.03.22 को नम्रता बोहरा उसको खाता खुलवाने की बात कहकर एच.डी.एफ.सी. बैंक पिथौरागढ़ में ले गयी, जहां उसका खाता खुलवाया गया जिसमें नम्रता बोहरा ने अपना मोबाइल नम्बर फीड करवाया तथा उसका एटीएम व चैक बुक स्वयं ही ले ली । अब वह उसके खाते से लाखों रूपयों की लेन देन/ मनी लान्ड्रिंग कर रही है । जब वह अपना एटीएम व चैक बुक मांगने लगा तो नम्रता बोहरा द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गयी ।
खाते से 5 लाख चैक से निकाले गये हैं
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे के पर्यवेक्षण में उक्त अभियोग की विवेचना उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि सन्तोष कुमार वादी के खाते से 5 लाख चैक से निकाले गये हैं तथा 2 लाख 95 हजार रूपये एटीएम से निकाले गये हैं ।
अभियुक्ता को नोटिस तामील
उक्त अभियोंग से सम्बन्धित प्रकाश में आये दो अभियुक्त शंकर दत्त जोशी पुत्र बसन्त बल्लभ जोशी निवासी लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़, अजय सिंह मलड़ा पुत्र पान सिंह मलड़ा निवासी मैला तड़ीगांव पिथौरागढ़ को पूर्व में धारा 41 CRPC का नोटिस तामील कराया गया है । दिनांक 21.09.2022 को मुख्य अभियुक्ता नम्रता बोहरा पुत्री दीवान सिंह निवासी तड़ीगांव, हाल जागृति कालोनी पिथौरागढ़ को धारा 41 Crpc का नोटिस तामील कराया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्ता को समय से पुलिस/माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी ।