पिथौरागढ़- भारी बारिश से प्राथमिक विद्यालय हुआ ध्वस्त, प्रशासन से की जा रही ये अपील

बरसात में मौसम में आये दिन भारी बारिश के कारण होने वाले नुकसान की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ख़ासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने जैसी समस्याएं आम हैं। ऐसी ही एक दुर्घटना की खबर प्रदेश के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ से भी आई है।

भारी बारिश से विद्यालय का भवन हुआ ध्वस्त

प्रदेश के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में बीती रात को मूसलाधार वर्षा होने के कारण काफी तबाही हुई है।  नाचनी से मिली सूचना के अनुसार शनिवार की रात भारी बारिश से विकासखंड मुनस्यारी के बांसगड़ घाटी में स्थित ग्राम पंचायत तल्ला भैंस्कोट स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय टोला भवन का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है।

प्रशासन से पुनः भवन निर्माण करवाने का किया आग्रह

दरअसल यह दुर्घटना रात्रि के समय होने से जान का नुकसान होने से टल गया। बताया जा रहा है कि यह विद्यालय भवन पहले से ही जीर्ण शीर्ण हालत में था। वर्तमान में इस विद्यालय में 14 बच्चे पढ़ते हैं। हादसे की खबर मिलते ही ग्राम प्रधान मीना देवी ने इसकी सूचना शिक्षा विभाग और प्रशासन को दे दी है। इसके साथ ही समाज सेवी जगत दशौनी और दुर्योधन सिंह ने शिक्षा विभाग और प्रशासन से शीघ्र क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण कर पुनः भवन निर्माण करवाने का निवेदन किया है।