पिथौरागढ़ के पाटा बजेटी वार्ड में 6 साल की मासूम बच्ची को अपना शिकार बनाने वाला आदमखोर तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ लिया है। आदमखोर तेंदुआ विभाग द्वारा लगाए गए पिजरे में फंस गया।
बच्ची को मारने वाला गुलदार कैद-
पिथौरागढ में बीते रविवार देर शाम नगर के बजेटी गांव निवासी पुष्कर की 6 साल की बच्ची को गुलदार घर के दरवाजे से उठा ले गया था। जिसका परिजनों ने पीछा किया तो गुलदार अंधेरे में गायब हो गया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। जिसके बाद रात में ही मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें पूरी रात बच्ची की खोजबीन की गई। रात में बच्ची का कुछ पता नही चला। वही सुबह भी जब खोजबीन की गयी तो बच्ची का क्षत-विक्षत शव घर के बगल में ही झाडि़यों के बीच मिला, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वही ग्रामीण अभी भी आशंकित है कि यह गुलदार आदमखोर है या नहीं।