अल्मोड़ा पुलिस ने ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार, एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को दिया इनाम

 
          
दिनांक 20.05.2021 को श्री महेश सिंह नेगी विधायक द्वाराहाट द्वारा, थाना द्वाराहाट में अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर एडिटिंग वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए रंगदारी मांग कर ब्लैकमेल किये जाने सम्बन्धी शिकायत दर्ज करायी गयी थी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा मामले में पुलिस टीम तैयार कर ब्लैकमेलर की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया था।

मामला हुआ था दर्ज-

उपरोक्त संबंध में थाना द्वाराहाट में मुकदमा एफआईआर न0 15/2021 धारा 384/506 आई0पी0सी0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक मोहन सिंह सौन सम्पादित की जा रही थी।
जिस पर उप निरीक्षक मोहन सिंह द्वारा साईबर सैल अल्मोड़ा से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अथक मेहनत व लगातार दबिश के उपरान्त आरोपी का पश्चिम बंगाल में होना पाया गया।

पुलिस ने कोलकाता से किया गिरफ्तार-

जिस पर वादी को धमकी देने व रंगदारी मांगने के संबंध में आरोपी बिनय साह उम्र 22 वर्ष पुत्र राजदेव शाह निवासी 10/34 राधानाथ चौधरी रोड़ टंगरा कोलकाता से गिरफ्तार कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम को किया गया पुरूस्कृत-

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह सोशल मीडिया में लगातार सर्च कर यह जानकारी प्राप्त करता है कि किन-किन महत्वपूर्ण व्यक्तियों की कंट्रोवर्सी चल रही है, उसके उपरांत सोशल मीडिया के माध्यम से उनका मोबाइल नंबर प्राप्त कर एडिटिंग वीडियो बनाकर फर्जी सिम के माध्यम से कॉल करके रुपयों की मांग की। वही फर्जी वीडियो/ फोटोग्राफ वायरल करने की धमकी देने में माहिर अज्ञात अपराध का अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।