3,156 total views, 2 views today
दिनांक 21.09.2021 की रात्रि उ0नि0 श्याम सिंह बोरा द्वारा पुलिस टीम चैकिंग माल रोड़ अल्मोड़ा डाकघर के पास खड़े वाहन वाहन संख्या UA04CB-3106 कैंटर (गैस आपूर्ति वाहन) को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैक किया गया। जिस पर वाहन चालक शंकर सिंह दफौटी (उम्र 52 वर्ष) पुत्र गंगा सिंह दफौटी निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा का वाहन पूरा गैस सिलेंण्डरो से लदा हुआ था जो हल्द्वानी से गैस भराकर आपूर्ति हेतु अल्मोड़ा आ रहा था।
किया गिरफ्तार-
इस चैकिंग के दौरान उक्त वाहन का चालक भरे हुए सिलेंडरों में से थोड़ी-थोड़ी गैस निकालकर गैस की रिफिलिंग कर अन्य खाली सिलेंडरों को भरता हुआ पाया गया। जिसमें कुल 239 सिलेण्डर (भरे व खाली) तथा एक अदद रिफिलर बरामद किया गया। जिस पर वाहन चालक को उक्त कृत्य हेतु गिरफ्तार कर थाना कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 285/336 भा0द0वि0 तथा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
More Stories
पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह और पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन
अल्मोड़ा: पहल प्रीमियर लीग: जीआईसी डाईनामोस और विक्टोरिया क्लब के बीच हुआ फाइनल मुकाबला
Health tips: नींबू और शहद के साथ ग्रीन टी पीने से मिलते हैं यह अद्भुत फायदें, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा