March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़: सद्भावना दिवस के अवसर पर जनपद पुलिस द्वारा किया गया शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

 3,739 total views,  2 views today

पिथौरागढ़: आज दिनाँक 19.08.2021 को सद्भावना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री सुखबीर सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने सम्बन्धी शपथ ग्रहण कराई गई ।

शपथ दिलाई गई

इसी क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / संचार शाखा / पुलिस लाईन / फायर सर्विस / एस0डी0आर0एफ0 आदि द्वारा अपने-अपने थाना / शाखा प्रांगण में अपने अधीनस्थ कर्मियों को उक्त सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई।

सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा

मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा / करूंगी। मैं पुन: प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाउंगा/ सुलझाउंगी |