पिथौरागढ़: पीएम नरेन्द्र मोदी के पिथौरागढ़ आगमन पर परंपरागत परिधानों व नृत्य से होगा स्वागत, भव्य रैली व जनसभा का भी होगा आयोजन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है।

नारायण आश्रम और सभा स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम का लिया जायजा

जिसमें सीमांत पिथौरागढ़ जिले के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पिथौरागढ़ पंहुचकर नारायण आश्रम और सभा स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का परंपरागत परिधान और नृत्य से स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा पिथौरागढ़ में उत्तराखंड की अब तक की सबसे बड़ी रैली और जनसभा का आयोजन होगा। रैली में पूरे लोक सभा क्षेत्र से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।

इस दिन पिथौरागढ़ आ रहें हैं पीएम नरेन्द्र मोदी

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 11-12 अक्तूबर को पिथौरागढ़ और नारायण आश्रम के भ्रमण का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड से विशेष लगाव है। पिथौरागढ़ के विभिन्न स्थलों को मानसखंड में शामिल किया गया है।