पिथौरागढ़: 1 किलो 40 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री अनिल सिंह मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री विनोद कुमार थापा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

अभियोग पंजीकृत किया गया

इसी क्रम में दिनांक – 17.10.2021 की रात्रि को थानाध्यक्ष मुनस्यारी श्री दिनेश बल्लभ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मदकोट शेराघाट रोड पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग के दौरान वाहन पिकप संख्या- UK 05TA 2953 में अभियुक्त चंद्र राम पुत्र नैनराम, निवासी- ग्राम तोमिक थाना मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़, हाल निवासी देवी बगड़ मदकोट थाना मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ को 1 किलो 40 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुनस्यारी में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री की चेन को पूर्ण रुप से ब्रेक किया जा सके ।


पुलिस टीम

थानाध्यक्ष मुनस्यारी, श्री दिनेश बल्लभ , -कानि0 संजय चौहान, कानि0 राजेंद्र सिंह,  कानि0 मनोज कुमार शामिल रहे ।