पिथौरागढ़: शादी का झांसा देकर नाबालिग का शारीरिक शोषण, मुकदमा दर्ज

पिथौरागढ़ के पांगला क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पांगला क्षेत्र की घटना, किशोरी के लापता होने पर परिजनों ने दी थी तहरीर:

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 22 दिसंबर को पांगला क्षेत्र की एक किशोरी एकाएक गायब हो गई। काफी खोजबीन के बावजूद किशोरी के न मिलने पर दो दिन बाद परिजनों ने पांगला थाने में तहरीर दी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:

पुलिस ने भादवि की धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर थानाध्यक्ष अरूण राणा के नेतृत्व में जांच शुरू की। सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किशोरी को नगर के भाटकोट क्षेत्र से लक्ष्मण राम पार्की के साथ बरामद किया है। पुलिस पूछता में सामने आया है कि लिखोला पांगला निवासी लक्ष्मण किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर घर से लेकर आया। यहां उसका शारीरिक शोषण भी किया।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज:

किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 366/376 व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम:

टीम में कांस्टेबल जगत अधिकारी, मोनिका ह्यांकी, मनोज कुमार शामिल रहे।