नैनीताल: नैनीताल के पास बादल फटने से फंसे भिलाई के 55 से ज्यादा पर्यटक, किया जा रहा रेस्क्यू

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बाढ़ और भूस्‍खलन से हालात और खराब हो गये है। इस कहर बरसाती बारिश से अब तक कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वही ऐसे में नैनीताल के पास बादल फटने की घटना में भिलाई के 55 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की खबर सामने आई हैं।

फंसे पर्यटक-

यह पर्यटक स्टूडेंट है और सेक्टर 8 स्थित स्टील क्लब में चलने वाली एरोबिक क्लास के यह स्टूडेंट्स नैनीताल घूमने गए थे। जिसमें 44 महिलाएं, 6 बच्चे और 5 पुरुष शामिल हैं। यह सभी 14 अक्टूबर को भिलाई से निकले थे और उनकी 20 अक्टूबर को यह सब वापस जाने वाले थे। इन फंसे हुए पर्यटकों को एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसका रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया जा रहा है।