1,775 total views, 2 views today
उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का कहर जारी है। बाढ़ और भूस्खलन से हालात और खराब हो गये है। सड़कों में भी बड़ी मात्रा में मलबा आने से यातायात बाधित हो रहा है।
सभी को सकुशल निकाला-
वही चौखुटिया में तडागताल के पास नौगांव बैडिया नाले में बस के फस जाने की सूचना पर चौखुटिया पुलिस द्वारा तत्काल JCB व स्थानीय लोगों की मदद से बस निकाली गई। यात्री सभी लोकल गाँव के ही थे। जिन्हें.सुरक्षित निकाल लिया गया हैं।
More Stories
अल्मोड़ा ब्रेकिंग: बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई इंटर की छात्रा, पर्ची में लिख रखें थे सवालों के जवाब
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी