अल्मोड़ा: चौखुटिया पुलिस द्वारा जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से नौगांव बैडिया नाले में फंसी बस व यात्रियों को सकुशल निकाला

उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का कहर जारी है। बाढ़ और भूस्‍खलन से हालात और खराब हो गये है। सड़कों में भी बड़ी मात्रा में मलबा आने से यातायात बाधित हो रहा है।

सभी को सकुशल निकाला-

वही चौखुटिया में तडागताल के पास नौगांव बैडिया नाले में बस के फस जाने की सूचना पर  चौखुटिया पुलिस द्वारा तत्काल JCB व स्थानीय लोगों की मदद से बस‌ निकाली गई। यात्री सभी लोकल गाँव के ही थे। जिन्हें.सुरक्षित निकाल लिया गया हैं।