5,023 total views, 2 views today
Jio अपने यूजर्स के लिए बड़ा ऑफर धमाका लेकर एक बार फिर आया है। jio खासकर दिवाली Jio Festivals के दौरान बड़ा ऑफर लाता है।
Jio ला रहा आफर-
Jio ऐसा ही एक नया ऑफर ला रहा है। jio की ओर से अपना नंबर जियो में पोर्ट करने वाले या नया जियो सिम/कनेक्शन लेने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है, इस ऑफर को जियो की ओर से JioTogether नाम दिया गया है। यह एक रेफरल ऑफर है। अभी यह ऑफर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन इस ऑफर को फेस्ड मैनर के तौर पर पेश किया गया है। इस ऑफर के तहत रेफरर और रेफरी दोनों ही लोगों को 98 रुपये के अलावा 349 रुपये की कीमत वाले जियो रिचार्ज फ्री में मिलने वाला है।
More Stories
आज अपने गृह जनपद अल्मोड़ा पंहुचेंगें लक्ष्य सेन, होगा भव्य स्वागत
ड्राइ कफ में ले सकते हैं पुदीना और अजवाइन की भाप, क्या गर्मियों में भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं च्यवनप्राश का सेवन?, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
जयंती विशेष: दुनिया में अजय थे गामा पहलवान, पूरी दुनिया में कोई हरा सकने वाला नहीं था रेसलर, जानें कैसे बनें वर्ल्ड चैंपियन