व्हाट्सएप यूजर्स हो जाए सावधान, एक क्लिक से कंगाल कर सकते हैं साइबर ठग

आजकल हर कोई WhatsApp, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है। जो इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करता है, वे यूजर्स सावधान हो जाए।

साइबर ठगी के नये पैतरे-

साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए अलग अलग तरकीब निकाल रहे हैं और लोगों को कंगाल कर दे रहे हैं। यह साइबर ठग यूजर्स को मजबूर करता है कि वह अपनी पर्सनल जानकारी दें और इससे वो यूजर्स से पैसे चुरा लेते हैं। यह लोग एक लिंक भेजकर उपहार या लाभ का वादा करके यूजर्स को लिंक पर क्लिक करने के लिए आमंत्रित करते हैं और यूजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसी कोई भी लिंक आए जिसमें आप लोगों को जानकारी भरने के लिए कहा जाए तो आप सावधान हो जाए और ऐसे लिंक को न खोले।