पिथौरागढ से जुड़ी खबर सामने आई है।उत्तराखण्ड वन विकास निगम में स्केलर के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी।
21 मई तक होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
इसके लिए शारीरिक-दक्षता परीक्षा हो रहीं हैं। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित स्केलर पद के लिए शारीरिक-दक्षता परीक्षा आयोजित हुई। 21 मई तक शारीरिक दक्षता परीक्षा जारी रहेगी।
हजारों युवाओं ने किया आवेदन
बताया है कि पिथौरागढ़ व चम्पावत के युवाओं के लिए पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर के लिए अल्मोड़ा में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन 200 पदों के लिए पदों के लिए प्रदेश में 26 हजार 271 युवाओं ने आवेदन किया है।