गंगोलीहाट में जुआ खेलते सात लोगों को पुलिस व एसओजी ने पकड़ा। उनके पास से 62 हजार बरामद भी किए गए। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
सात लोगों को किया गिरफ्तार-
गंगोलीहाट में पुलिस व एसओजी ने जुए के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मुख्य बाजार में जुआ खेलते सात लोगों हेमंत सिंह, अमर राम, बसंत लाल, होशियार सिंह, त्रिलोचन, चंदन राम, सुरेश सिंह को जुआ खेलते पकड़ा। उनके पास से 62 हजार 120 व ताश के पत्ते भी बरामद हुए। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
टीम में रहें शामिल-
टीम में सीओ सुमित पांडे, एसआई दिनेश चंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र पांडे, कांस्टेबल राहुल रावत, भगवत सिंह, मनमोहन भंडारी, भुवन पांडे, मनीष कुमार, संदीप चंद, बृजेश नयाल शामिल रहे।