पिथौरागढ़ जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। सीमांत में धोखाधड़ी के शिकार एक व्यक्ति को पुलिस ने तीन लाख से अधिक की धनराशि वापस कराई है।
कैश बैक दिलाने के नाम पर की थी ठगी
पुलिस के मुताबिक बीते 25 मार्च को जाजरदेवल सुजई निवासी पान सिंह ने साइबर सैल में तहरीर दी। उनका कहना था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पे पर कैश बैक दिलाने के नाम 3 लाख 5 हजार की धोखाधड़ी की। तहरीर के आधार पर जाजरदेवल थाने में पुलिस ने भादवि की धारा 420, 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
व्यक्ति ने पुलिस का जताया आभार
साइबर सैल, एसओजी व पुलिस टीम की कड़ी मेहनत के बाद उक्त व्यक्ति को धनराशि वापस मिल गई है। संबंधित ने पुलिस का आभार जताया है।