December 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: फायर सर्विस एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायलों को सकुशल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा

बागेश्वर:आज, फायर सर्विस (बागेश्वर) कोतवाली बागेश्वर को सूचना मिली की  मालता रोड आर0एफ0सी0 गोदाम के पास एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। मिली सूचना के आधार पर  प्रभारी कोतवाली बागेश्वर श्रीमती खष्टी बिष्ट एवं एफ0एस0एस0ओ0 श्री महेश चन्द्र, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर शीघ्र ही कोतवाली पुलिस व फायर टीम के  साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

फायर टीम का विवरण

एफ एस एस ओ श्री महेश चन्द्र, एल एफ एम हरि सिंह, दी वी आर मनोज सिंह, एफ एम रवि सिंह, एफ एम रविन्द्र चन्द्र, एफ एम जितेन्द्र पाल शामिल रहे ।

पुलिस टीम का विवरण

प्रभारी कोतवाली श्रीमती खष्टी बिष्ट,  आरक्षी अशोक कुमार,आरक्षी संतोष राठौर,आरक्षी दीवान प्रसाद, आरक्षी मनोज देवड़ी,आरक्षी कमल मेहरा शामिल रहे ।

सभी घायलों को बागेश्वर  पहुंचाया गया

घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने देखा कि एक आल्टो कार संख्या UK-02-A-3030 अनियंत्रित होकर लगभग 150 फिट नीचे खाई में गिरी हुई थी । जिसमें चालक सहित 04 व्यक्ति सवार थे। इस पर फायर रेस्क्यू टीम एवं कोतवाली पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय जनता के सहयोग से सभी घायलों को स्ट्रेचर से खाई से बाहर लाकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बागेश्वर में पहुंचाया गया।

वाहन में सवार व्यक्तियों का विवरण

लक्ष्मण सिंह कनवाल पुत्र श्री गंगा सिंह, हरी सिंह पुत्र श्री जी.एस.कनवाल, सुंदर सिंह पुत्र श्री खीम सिंह, भगवान सिंह निवासी- ग्राम मालता, बागेश्वर।

error: Content is protected !!