पिथौरागढ़: स्वास्थ्य सुविधाओं की लचर व्यवस्थाओं के चलते एक गर्भवती की मौत हो गई । सही समय से उपचार न मिल पाने के कारण गर्भवती की मौत का एक और मामला धारचूला के जम्कू ब्लॉक से आया है ।
मृत घोषित कर दिया
धारचूला के जम्कू गाँव निवासी 29 वर्षीय नंदा देवी को जब प्रसव पीड़ा हुई तो उसे धारचूला अस्पताल लाया गया । ज्यादा ताबियत ख़राब होने के कारण उसे हायर सेंटर पिथौरागढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । आते -आते गुड़ौली गांव के पास ही प्रसव पीड़िता ने दम तोड़ दिया। इसके बाद उसे डीडीहाट अस्पताल लाये गये जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
बढ़ते जा रहे मामलें
वहीँ सीमांत जिले की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते खामियाजा गर्भवती महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है । आये दिन प्रसव पीड़िता के मौत के मामलें बढ़ते जा रहे हैं । धारचूला विकासखंड का जम्कू गांव काफी दूरी पर स्थित है। सड़क सुविधा न होने के कारण परिजन प्रसव पीड़िता को समय से अस्पताल नहीं पहुंचा सके। जिसके चलते गर्भवती महिला की मौत हो गयी ।