May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़: पुलिस को गुमराह करने पर व्यक्ति का कटा पांच हज़ार का चालान

112 में कॉल कर मोटरसाइकिल चोरी होने की झूठी सूचना देकर गुमराह करने पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 01 व्यक्ति का  5000/- रू0 का चालान किया है । दिनांक- 23.09.2022 की रात्रि में शिकायतकर्ता नरेन्द्र बिष्ट पुत्र केशर सिंह, निवासी- विषाण पिथौरागढ़ द्वारा पुलिस हेल्पलाइन नम्बर- 112 पर कॉल कर अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने सम्बन्धी सूचना दी गई।

मोटरसाइकिल की ढूँढखोज हेतु सुरागरसी- पतारसी की गई

सूचना पर उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक द्वारा उक्त व्यक्ति से सम्पर्क कर पूर्ण जानकारी ली गई तथा मोटरसाइकिल की ढूँढखोज हेतु सुरागरसी- पतारसी की गई तो उसी के मित्र द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति द्वारा स्वयं अपनी मोटरसाइकिल मुझे चलाने के लिए दी गई थी। शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को गुमराह करने हेतु कॉल की गई थी, जिस पर नरेन्द्र बिष्ट  का 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 5000/- रु0 का नगद चालान किया गया तथा भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई।

सभी जनसामान्य से अपील

      पुलिस द्वारा आम जनमानस की त्वरित सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर- 112 जारी किया गया है, जिसमें आने वाली प्रत्येक कॉल पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है। सभी जनसामान्य से अपील है कि हेल्प लाइन नम्बरों का गलत उपयोग न करें । फर्जी कॉल करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ऐसे लोगों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।