पिथौरागढ़: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनकारियों का आंदोलन जारी, कहीं यह बात

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर है। डीडीहाट में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लोगों का आंदोलन जारी है।

इन सुविधाओं की मांग के लिए जारी है आन्दोलन

मंगलवार को नगर के चिल्ड्रन पार्क में 63वें दिन भी धरना जारी रहा। जिस पर लोगों ने कहा कि आंदोलन को दो माह से अधिक समय बीत चुका है, बावजूद उनकी समस्याओं को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने कहा कि स्वास्थ जैसी गंभीर मुद्दे पर भी सरकारी तंत्र की उदासीनता दुर्भाग्यपूर्ण है। चिकित्सकों की नियुक्ति, स्थानीय स्तर पर महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधा के लिए आमजन लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ है।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर राजेंद्र बोरा, अंशू कन्याल, गोपाल सिंह, कलावती देवी, राजू पानू, हिमांशु चुफाल, रिया कन्याल, पंकज बोरा, दान सिंह देउपा, ललित चुफाल, चंचल सिंह चौहान, पंकज खोलिया, त्रिलोक बोरा, राजू बोरा, गिरधर बोरा आदि मौजूद रहे।